प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न , विस्तार पर हुई चर्चा

बस्ती 11 जनवरी। प्रेस क्लब सभागार बस्ती में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस क्लब महामंत्री महेंद्र तिवारी ने बताया कि विगत के दिनों मे प्रेस क्लब को सुसज्जित किया गया है जिसमें दोनों तलों पर पर्दे तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाये गये हैं। प्रेस क्लब को वाई-फाई सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब बस्ती पत्रकारों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रहा हैं। बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में प्रेस क्लब द्वारा आम सभा की बैठक और कार्यशाला करायी जायेगी।
मान्यता प्राप्त पत्रकार जो आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं उन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे सुविधा जो कोरोना काल मे बाधित हुआ था उसे बहाल करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। प्रेस क्लब सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जल्द से जल्द कराया जाएगा।
महामंत्री ने बताया कि बैठक में प्रेस क्लब के तृतीय तल के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गयी। साथ ही प्रेस क्लब को वातानुलित किए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

