Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

एनडीए उम्मीदवार को जीताने के लिए अपना दल ने बनाई रणनीति

बस्ती। शुक्रवार को अपना दल एस की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एक जुट है।

उन्होने बस्ती लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन करते हुये कहा कि अपना दल एस पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाय।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने जनहित के अनेक कार्य किये हैं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के आवाहन पर अपना दल एस पदाधिकारी गांव- गांव जाकर एनडीए गठबंधन की अलख जगा रहे हैं। व्यापार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम पटेल कहा कि पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल का स्वप्न एकजुटता से ही साकार होगा।

अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, प्रदेश सचिव संजय पगार, जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन का तीसरी बार सरकार बनने पर ही विकास कार्यो को और गति मिलेगी।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप पटेल राना, रमेश चन्द्र गिरी, शिव कुमार चौधरी, अरूण कुमार चौधरी, निसार अहमद, संजय चौधरी, दुर्गेश चौधरी, चिन्ताराम वर्मा, नगेन्द्र प्रताप, विजय कुमार वर्मा, देव पटेल, पवन वर्मा, वीरेन्द्र कुमार पटेल, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, उमा प्रसाद, सन्तराम पटेल, शिवेन्द्र चौधरी, गंगेश्वर पटेल, अभिषेक चौधरी, अमित चौधरी, विजय पटेल, नगेन्द्र कुमार, बलराम चौधरी, रामजीत पटेल, सुरेश पटेल, प्रमोद कुमार पाल के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

×