Tuesday, March 25, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

सहादत दिवस पर याद की गई पूर्व सांसद फूलन देवी

बस्ती – प्रेस क्लब बस्ती में निषाद महासभा के तत्वाधान में पूर्व सांसद फूलन देवी शहादत दिवस के अवसर पर एक सभा आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धीरसेन निषाद ने कहा कि माता फूलन देवी एक गरीब परिवार में पैदा हुई थी। उन्हें अपनी जीवन में  बहुत ही अत्याचार एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ा ।माता फूलन देवी के जीवनी से हमे सीख लेनी चाहिए ।

राम वृक्ष निषाद ( मछुआ प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार ) ने कहा कि फूलन देवी शहादत दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है । उन्होंने फूलन देवी के जीवन के बारे में लोगो को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

कार्यक्रम को उपस्थित अन्य उपस्थित संभ्रांत निषाद समाज के लोगो ने सभा को संबोधित किया।

जिसमे ग्राम पंचायत माझा प्रधान साहब दीन निषाद ,आर डी निषाद , संदीप निषाद , कमलेश कुमार ( रोजगार सेवक ), राम वृक्ष निषाद , लालमणि निषाद , डा० अरविन्द निषाद , अशोक निषाद , सीमा निषाद , राज बहादुर निषाद , हीरा लाल (ग्राम प्रधान), सोमनाथ सन्त , ई० राज बहादुर निषाद ,पंकज निषाद आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

×