Saturday, August 30, 2025
बस्ती

जेठ आने सूचना, पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश में शनिवार से तपिश भरी धूप और गर्म हवा ने ज्येष्ठ के आने सूचना दे दी है। मार्तण्ड की गर्मी इस समय पशु पक्षी सब व्याकुल है। प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर,गोरखपुर,बस्ती आदि जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं।

पिछले हफ्ते बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या आदि में तेज हवा और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली।

आगरा और इटावा में तो हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रिकॉर्ड की गई।

इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने की संभावना है।