Saturday, August 16, 2025
उत्तर प्रदेशलखनऊ

अब उन जिलों की सड़के होंगी चौड़ी , 575 करोड़ से की राशि स्वीकृत

लखनऊ (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के जिलो के सड़कों के दिन अब सुधारने वाले है। विभिन्न जिलों के 35 मार्गों को चौड़ा करने के लिए 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं चालू वित्तीय वर्ष में इन मार्गों के लिए 112.56 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है।

हालांकि, इन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य अब नए वित्तीय वर्ष में ही शुरू हो पाएगा, क्योंकि टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में ही लोक निर्माण विभाग को कम से कम 45 से 50 दिन लगेंगे।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बहराइच, संतकबीर नगर, कुशीनगर, हरदोई, बागपत, मेरठ, फतेहपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बरेली, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, प्रयागराज, फतेहगढ़, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, सीतापुर, पीलीभीत, आगरा व झांसी के 35 मार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव कार्ययोजना में शामिल किया गया था, जिसे अब स्वीकृति प्रदान की गई है।