जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक संपन्न

बस्ती 20 दिसम्बर 2024 सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि नये वजन मशीन क्रय किए जाने हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करें। इसके साथ ही जो मशीन खराब अवस्था में है उसे सही कराया जाय। उन्होने कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत जिन केन्द्रों पर बजट प्राप्त हो गया है। समिति द्वारा सर्व सहमति से बर्तन क्रय किया जाय। उन्होने सैम व मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल पर रिपोर्ट को हमेंशा अद्यतन रखा जाय।
लर्निंग लैब की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि चयनित 75 केन्द्रों के सापेक्ष 39 लर्निंग लैब पूर्ण तथा शेष 36 केन्द्र अपूर्ण पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पीएफएमएस पोर्टल पर आधार व मोबाइल नम्बर का सत्यापन की जो पेण्डेंसी है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाय।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., सीएमओ डा. आर.एस.दुबें, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत अवशेष धनराशि का भुगतान तत्काल कराया जाय। प्रसव के दौरान नवजात शिशु की संख्या को मंत्रा पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया है।
उन्होने टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण एवं नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश भी दिया है। उन्होने नवम्बर माह तक हुए प्रसव की अद्यतन सूची की रिपोर्ट उपलब्ध करने के लिए समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया है।
बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें

