Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ओबीसी मोर्चा ने किया कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने की मांगः सौंपा ज्ञापन

ओबीसी मोर्चा ने किया कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने की मांगः सौंपा ज्ञापन
बस्ती । । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ‘ओबीसी’ मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों, सदस्यों ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, नाई समाज के महानायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
मांग किया कि इसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाय। अंकुर वर्मा ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि इसे प्राथमिकता से पूरा कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद ओबीसी’ मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने गरीबी की कोख से निकालकर बिहार में निष्ठावान राजनीति की जो शुरूआत किया उसका पूरे देश में असर पड़ा। कहा कि कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में बस्ती में किसी प्रमुख चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाई जाय और चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुमेर यादव, हृदय गौतम,  आर.के. आरटियन, ओंकार शर्मा, ओम प्रकाश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, राम किशोर ठाकुर, बाबा ठाकुर, राहुल शर्मा, महेश शर्मा,  रमेश चन्द्र शर्मा, प्रद्युम्न ठाकुर, दयानिधि आनन्द के साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ‘ओबीसी’ मोर्चा के अनेक    पदाधिकारी आदि शामिल रहे।
×