Wednesday, July 16, 2025
संतकबीरनगर

सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद हुई खुली बैठक

सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा

आम जनता द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की गई,

संतकबीरनगर(के के मिश्रा जर्नलिस्ट)। नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनापार में ग्राम प्रधान कृष्ण बहादुर पाल द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा खुली बैठक में बिंदुवार ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराए गए कार्यों का खुली बैठक पंचायत भवन कार्यालय लखनापार में सोशल आडिट टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।

जिस पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सहमति जताई गई शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी को कम बताया गया तथा आडिट टीम के माध्यम से अपनी मजदूरी को और बढ़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को सूचित करने के लिए आग्रह किया गया।

उक्त खुली बैठक में ग्राम पंचायत लखनापार के ग्रामीण दिव्या पाल पंचायत सहायक अभिषेक पाल उर्फ बिहारी पाल, मनीष, रणधीर, सुधीश, लालदेव, विकास, कमला, शिवनारायण, देवेंद्र, विपिन, दीपक, राम नारायण, राधा, गायत्री, फातिमा, शांति, बासमती, सरोज, भोला, हसीबुन निशा, समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे उपस्थित पाए गए।

×