प्रसूताओं की जान बचाने के लिये आशा बहुओं ने किया डीएम के पहल का स्वागत

प्रसूताओं की जान बचाने के लिये आशा बहुओं ने किया डीएम के पहल का स्वागत
बस्ती। जिला महिला चिकित्सालय बस्ती मे गत 26 जुलाई को भर्ती सभी प्रसूताओं की तबियत खराब होने पर जिला अधिकारी रबीश गुप्ता द्वारा रात मंे स्वयं पहुंच कर यथास्थित को सम्हालते हुए नवजात शिशुओं के सर से मां का साया उठने से बचाया।
उनकी इस पहल के लिये मंगलवार को आशा बहू स्वास्थ्य सीमित उत्तर प्रदेश बस्ती मण्डल के पदाधिकारियों ने मण्डल महामंत्री नीलम शुक्ला, मण्डल उपाध्यक्ष कंचन राव, मण्डल मंत्री स्वेता पान्डेय, मण्डल संरक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय के साथ डीएम को पुष्प गुच्छ, अंग बस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
आशा बहुओं ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल से अनेक माताओं और नवजात शिशुओं की जान बच गई। डीएम ने एक संवेदनशील अधिकारी होने का दायित्व निभाया। उनकी भूमिका सराहनीय है।

