Monday, February 17, 2025
बस्ती

डाक्टर और आशा बहू के बीच झड़प , ओपीडी बाधित

डाक्टर और आशा बहू के बीच झड़प , ओपीडी बाधित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने झड़प मामले में जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

कप्तानगंज (बस्ती ) – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में डाक्टर और आशा बहू में झड़प हो गई । डाक्टर और आशा बहू में झड़प के बाद सीएचसी प्रभारी समेत अन्य डाक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बन्द कर दिया और मात्र इमरजेंसी सेवाएं जारी रखा । डाक्टरों द्वारा ओपीडी सेवाएं बन्द करने के बाद मरीज इधर उधर अस्पताल परिसर में चक्कर काटने लगे ।

किसी डाक्टर / मरीज / अन्य सदस्य द्वारा सीएचसी पर चल रहे घटनाक्रम की सूचना जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को दिया । जिलाधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल सीएचसी कप्तानगंज पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी कप्तानगंज पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी समेत अन्य डाक्टरों और आशा बहुओं से पूछताछ किया जिसमें पता चला कि कमीशन बाजी को लेकर डाक्टर और आशा बहुओं में झड़प हुआ था । कुछ आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि डाक्टरों द्वारा जांच, अल्ट्रासाउंड एक्स रे अपने हिसाब से चिन्हित सेंटरो से कराई जाती है और दवाईयां भी अपने चहेते मेडिकल स्टोर पर खरीदने के लिए मरीजों से कहा जाता है । वही अधीक्षक अभय कुमार सिंह ने कुछ आशा बहुओं के द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया और कि कुछ चिन्हित आशा बहुओं द्वारा आये दिन सीएचसी कप्तानगंज पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाती है ।

कर्मचारियों के साथ अभद्रता को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग किया है । इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम शंकर दूबे ने मीडिया टीम को बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

×