Saturday, August 30, 2025
अन्य

पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन्

बस्ती । बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको याद किया गया ।

जावेद पिंडारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होने वंचितों, शोषितों और समाज के कमजोर लोगों को उनका हक दिलाने के लिए विपरीत हालातों में संघर्ष किया।

उन्होंने बताया की 1929 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की । 18 सितम्बर 1995 को श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी हमेशा हमेशा के लिए चिर निद्रा में लीन हो गए ।

पुण्य तिथि पर शिव दयाल सिंह चौरसिया को नमन् करने वालों में भोला पाण्डेय, मो0 दाउद, इरशाद खान, आदित्य पाण्डेय, बलवन्त यादव, विशाल यादव, गिरीश चन्द्र, युनुस आलम, जोखू लाल यादव, रमेश कुमार गौतम, विजय प्रताप यादव, विवेक यादव, राहुल कुमार सोनकर, विशाल सोनकर, रामजीत यादव, गौरीशंकर यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।