दबंगों ने ढहा दिया छप्पर, पीडिता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दबंगों ने ढहा दिया छप्पर, पीडिता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मंझरिया निवासिनी कलावती पत्नी भुईलोटन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में कलावती ने कहा है कि वह सड़क किनारे लगभग 60 साल से छप्पर डालकर जीवन यापन कर रही है। गत 17 सितम्बर को गांव के ही राम संचित पुत्र पराग, कृष्णचन्द्र, रणजीत, श्याम चन्द्र पुत्र सागर एवं सागर उसके छप्पर को उजाड़ कर फेंकने लगे। जब उसकी नतिनी आंचल विडियो बनाने लगी तो उक्त लोगों ने मोबाइल छीन लिया और उसे तथा मुझे मारा पीटा।

उक्त लोगों ने उसकी लड़की गीता का कपडा फाड़ कर अपमानित किया और कान में पहना हुआ सोने का झाला छीन लिया। लोगों के आ जाने पर उक्त लोग जान से मार देने की धमकी देते हुये चले गये।

एसपी को दिये पत्र में कलावती ने कहा है कि उक्त लोग छप्पर में रखा बरतन, सामान आदि उठा ले गये। उसकी जमीन पर वे अपना मकान बनवाना चाहते हैं। उसके पास रहने को कोई घर भी नहीं है।

मुण्डेरवा पुलिस को घटना की सूचना दी गई किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाया है।

error: Content is protected !!
×