सांसद खेल महाकुंभ ,ब्लॉक स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

सांसद खेल महाकुंभ ,ब्लॉक स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
बस्ती। आज 5/12/2023 को सांसद खेल महाकुंभ के क्रम में किसान डिग्री कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठ बालक बालीवाल प्रतियोगिता बस्ती सदर और कर्मा देवी सैक्षणिक संस्थान के बीच संपन्न हुई। जिसमे कर्मा देवी टीम ने 3 सेट के मैच में 2 -1 से जीत दर्ज की। वही दूसरे मैच वरिष्ठ बालिका वर्ग कब्बड़ी में कर्मा देवी बालिका टीम ने किसान डिग्री कॉलेज की टीम को 6 प्वाइंट से हराया।
क्रिकेट वा जूनियर बालिका कबड्डी मैच का समापन डॉन वास्को के प्रबंधक राजेश मिश्र द्वारा किया गया। वही सीनियर बालिका कबड्डी मैच का समापन किसान डिग्री कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रीना पाठक और सीएमएस स्कूल के प्रबंधक अनूप खरे के द्वारा किया गया।
इस दौरान सदर ब्लॉक सांसद खेल महाकुंभ के संयोजक आलोक पांडे,अतुल भट्ट,शिवम पांडे,विकास सिंह,अरुण, शिवम,प्रियांसु, शुभम्,कपिन मिश्र ,सचिन,राम सिंह, आशुतोष मिश्र, शाहनवाज,रवि त्रिपाठी, हिमाचल दुबे आदि उपस्थित रहे।

