सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित हुई साइंस क्विज प्रतियोगिता, ग्रीन हाउस बना चैंपियन

सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित हुई साइंस क्विज प्रतियोगिता, ग्रीन हाउस बना चैंपियन
संतकबीरनगर(मार्तण्ड प्रभात)। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में नौनिहालों के साहित्यिक, वैज्ञानिक, पौराणिक, शारीरिक और सम सामयिक विद्वता परीक्षण के लिए समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में नौनिहालों को पारंगत बनाने के लिए कभी वाद विवाद, कभी बाल मेला विज्ञान प्रदर्शनी, कभी शैक्षणिक भ्रमण तो कभी साइंस क्विज जैसी ऐतिहासिक प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया जाता रहा है। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं के विज्ञान के क्षेत्र में उनके बौद्धिक विकास में हो रही वृद्धि की जानकारी के लिए सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शुक्रवार को साइंस क्विज और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस की सभी टीमों ने हिस्सा लिया। साइंस क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस जहां प्रथम स्थान पर रहा वहीं रेड हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे नंबर पर ब्लू हाउस तो चौथे नंबर पर येल्लो हाउस रहा।
साइंस क्विज और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ ही एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान साइंस क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। साइंस क्विज प्रतियोगिता 3 राउंड में आयोजित की गई। जहां पर अध्यापकों द्वारा नौनिहालों से टीम वाइज विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गए।
छात्र-छात्राओं ने साइंस क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभाग करते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए साइंस क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाया। साइंस क्विज प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने नगदी पुरस्कार देते हुए उनको सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कंप्टीशन के इस दौर में नौनिहालों को हर क्षेत्र में पारंगत बनाना बेहद आवश्यक है।
ऐसे में विज्ञान के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के हो रहे बौद्धिक विकास को परखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। इससे हम समय रहते अपने नौनिहालों की प्रोग्रेस रिपोर्ट से अवगत होकर उनमें सुधार का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा की छात्र छात्राओं की बेहतर प्रस्तुति रही, लेकिन शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों की प्रतिभा को और संवारने का निर्देश दिया।
उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए आगे भी ऐसी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय,अशोक चौबे, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

