Sunday, April 20, 2025
बस्ती

सपा नेता के भाई का शव निकला मनोरमा में मिला शव

बस्ती।(संवाददाता) । बृहस्पतिवार शाम लालगंज थानाक्षेत्र के ठोकवा गांव के पास मनोरमा कुआनों नदी में मिला शव नगर थानाक्षेत्र के महरीपुर निवासी सपा नेता सुभाष यादव के भाई प्रकाश चंद्र का था। चंद्र प्रकाश तीन दिन से लापता थे।

बृहस्पतिवार देर शाम ठोकवा के ग्रामीणों ने नदी में बहता शव देखकर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने शव निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, शुक्रवार को शव की पहचान परिजनों ने कर ली।

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर गांव के प्रकाश चंद्र मंगलवार को घर से बाइक लेकर निकले थे, जिसके बाद लापता हो गए। इसके अगले दिन बुधवार को अमहट घाट के पास कपड़े व चप्पल मिलने के बाद आशंका होने लगी थी कि वह नदी में कूद गए होंगे। पिता राम पदारथ की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अमहट घाट से लेकर देवरांव घाट तक प्राइवेट गोताखोरों व 20वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल आजमगढ़ के जवानों की मदद से मोटर बोट से सर्च अभियान चलाया गया था।

×