Saturday, August 30, 2025
अन्य

नारेबाजी के साथ वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

बस्ती। हापुड़ की घटना के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा । जनपद मुख्यालय स्थित न्यायालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सिविल बार सभागार में संयुक्त बार की बैठक में सिविल बार, जनपद बार, दि यंग बार व कमिश्नर बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता शामिल हुए।

इस दौरान मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने और कार्य से विरत रहने की बात दोहराई।