नारेबाजी के साथ वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
बस्ती। हापुड़ की घटना के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा । जनपद मुख्यालय स्थित न्यायालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सिविल बार सभागार में संयुक्त बार की बैठक में सिविल बार, जनपद बार, दि यंग बार व कमिश्नर बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता शामिल हुए।
इस दौरान मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने और कार्य से विरत रहने की बात दोहराई।