Tuesday, July 15, 2025
अयोध्या मंडल

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को ठगने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने की भनक लगने के बाद वो भागने की फिराक में था, जिसे समय रहते पकड़ा गया।

आरोपी का मेडिकल कराकर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत में उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत पूरे घमंडी झलियारी मजरे रैचा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कृष्ण भवन पर हाल ही में धम्मौर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। उस पर आरोप है कि सऊदी अरब व अन्य देशों में लोगों को भेजने के नाम पर उसने ठगी की। प्रदीप की धोखाधड़ी का शिकार कई एक लोग धम्मौर थाना क्षेत्र के भी रहने वाले हैं। जिन्होंने कई बार प्रदीप से पैसे मांगे तो वो आनाकानी और टाल मटोल करने लगा।

प्रदीप की नीयत बदलते देख लोग पुलिस के पास पहुंच गए। उसके खिलाफ पीड़ित ने धम्मौर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

इसी के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विदेश भेजने के नाम पर करीब आधा दर्जन लोगों से वीजा पासपोर्ट के बहाने रुपया अपने बैंक खाते, नकद लेने के बाद भागने वाला है। जिस पर पुलिस ने उसे घेर कर गिरफ्तार किया है।

×