Sunday, August 31, 2025
बस्ती

अमहट पुल पर पलटी डबल डेकर बस, सौ यात्री थे सवार

 

बस्ती :- बस्ती के अमहट पुल पर आज (8 अक्टूबर) सुबह साढ़े सात बजे के लगभग डबल डेकर बस पलट गई जिसमें लगभग सौ यात्री सवार थे। इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया है। एडिशनल एसपी व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनएच 28 लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर हादसे के बाद लगे लंबा जाम को खुलवाकर यातायात बहाल कराया जा रहा है।

पुणे से आ रही बस इटावा सिद्धार्थनगर जनपद की तरफ जा रही थी, नया अमहट पुल पर ड्राइवर को झपकी आ जाने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया व रास्ते को खाली कराया। अभी तक इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। एनएच 28 गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर लगे भीषण जाम को खाली कराया जा रहा है

। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि 12 लोग घायल हुए हैं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं उनको प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा बस पर सवार जो यात्री सुरक्षित हैं, उनको घर भिजवाने की व्यवस्था भी की जा रही है।