Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

इनरव्हील क्लब ने दो बालिकाओं की पढ़ाई का उठाया बीड़ा, करवाया प्रवेश

बस्ती। सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा पुरानी बस्ती क्षेत्र के नेहरू बाल विद्या मंदिर राजा बाजार में शुल्क देने में असमर्थ दो बालिकाओं का प्रवेश संस्था के मध्यम से करवाया गया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष दीपा खण्डेलवाल ने कहा समाज व देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए बालिका शिक्षा अति आवश्यक है इसीलिए हमने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इन बालिकाओं को शिक्षित करने का निर्णय लिया है।

संस्था की चार्टर अध्यक्ष चंदा मातनहेलिया ने कहा एक बालक शिक्षित होता है तो वह एक परिवार के काम आता है लेकिन जब एक बालिका शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों के काम आता है इसलिए बालिकाओं का शिक्षित होना समाज के लिए बेहद जरूरी है।

संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इनरव्हील क्लब के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं की पढ़ाई का खर्च उठाया जाता है जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार आभारी है।
इस अवसर पर सचिव पारुल टिबड़ेवाल, रिंकी सावलानी, कुसुम टेकड़ीवाल, पूनम टेकड़ीवाल, कृष्णा गोयल, अरुणा सिंघल, कला अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

×