पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों स्मार्टफोन किया गया वितरित

बस्ती:- बहादुरपुर (राजकुमार) :- सरकार की विविध योजनाओं को जुड़ने के लिये मंगलवार को कुदरहा ब्लॉक मे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को महादेवा विधायक द्वारा को स्मार्ट फोन वितरित किया।
उन्होने कहा सरकार की अन्य सभी का वर्गो का बिकास चाह्ती है।
मौके पर महादेवा विधायक रवि सोनकर विधायक प्रतिनिधि मोहन्ती दुबे ,कुदरहा ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, खण्ड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे

