ब्लाँक प्रमुख साँऊघाट ने सीएचसी साँऊघाट का किया औचक निरीक्षण

बस्ती।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साँऊघाट का औचक निरीक्षण ब्लाॅक प्रमुख साँऊघाट अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान तैनात सभी डॉक्टर्स व कर्मचारी डयूटीरत पाये गये। ब्लॉंक प्रमुख द्वारा वैक्सीनेशन कक्ष, आयुष्मान भारत कक्ष, दन्त कक्ष, फर्स्ट एड कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, रजिस्ट्रेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, जाँच कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विमल द्विवेदी से समस्याओं के बारें में जानकारी लिया गया। प्रमुख ने कहा कि मेरे क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी पर कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराएं।
कहा कि ससमय अधिकारी व कर्मचारी सीएचसी व पीएचसी पर पहुँच कर क्षेत्र के मरीजों का बेहतर इलाज व जॉच कर दवाओं का वितरण किया जाय। हमारी सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। सीएचसी पीएचसी में कहीं कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराएं। जिसका समय से निदान किया जा सकें।
इस अवसर पर चन्द्रमणि पाठक, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चौधरी, डॉ० श्वेता वर्मा, परमानंद गुप्ता, समीम अख्तर, बृजेन्द्र वर्मा, मनमोहन वर्मा, भानुप्रताप मणि, लालचन्द चौधरी, विजय प्रकाश मिश्र, गुड़िया चौधरी, बच्चालाल चौधरी, अनिल चौधरी, आदित्य राना सहित लोग मौजूद रहें।

