Sunday, August 17, 2025
बस्ती

सात करोड़ की लागत से संवरेगी स्टेडियम की सूरत – घूमने के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रैक, लगेंगी लाइटें

बस्ती। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम की सूरत जल्द ही संवरने वाली है। स्टेडियम के कायाकल्प के लिए सात करोड़ रूपए का बजट शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद दर्शकदीर्घा में टीन सेड लगवाए जाएंगे। स्टेडियम परिसर में मौजूद प्रसाधन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही हॉस्टल का भी कायाकल्प होगा। स्टेडियम की दीवारों व भवनों की रंगाई पुताई कराकर लकदक कर दिया जाएगा।

घूमने के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रैक, लगेंगी लाइटें

– स्टेडियम परिसर में अब आम लोगों को घूमने की सुविधा मिलेगी, पहले लोग यहां सौकिया घूमने आते थे और खेल मैदान में पहुंच जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, स्टेडियम प्रबंधन अब आम लोगों के इस सौख को पूरा करने जा रहा है। उनके लिए खेल मैदान के चारो तरफ वाकिंग ट्रैक बनवाया जाएगा, इसके अलावा मैदान के किनारे-किनारे लाइटें भी लगवाई जाएंगी। इन लाइटों की रोशनी में जहां एक तरफ खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ लोग वाकिंग ट्रैक पर रोशनी में घूम भी सकेंगे।

कार्य योजना को लेकर स्पोर्ट ऑफिसर की सुनिए

– स्टेडियम के कायाकल्प की कार्य योजना को लेकर स्पोर्ट ऑफिसर संजय शर्मा बताते हैं कि सात करोड़ रूपए का बजट कायाकल्प के लिए बनाया गया है। उन्होने बताया कि अब इस स्टेडियम में वाकिंग ट्रैक की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। बताते हैं कि वाकिंग ट्रैक बन जाने से मैदान में खेल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा मैदान के चारो तरफ लाइटे आदि लगवाने का कार्य किया जाएगा।