Thursday, July 17, 2025
बस्ती

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सहित 2 घायल, 1 की हालत गंभीर

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) परसा-परशुरामपुर मार्ग पर पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव के पास मंगलवार को अपरान्ह कार से टकराकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। 108 नम्बर एम्बुलेन्स ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी 21 वर्षीय रवि पुत्र बदलू अपने रिश्तेदार 25 वर्षीय मिथुन पुत्र कल्लू को मोटर साईकिल पर बैठाकर किसी काम से हर्रैया जा रहे थे। जीतीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार मारूति कार ने बाइक में साइड मार दिया जिससे अनियन्त्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई।

दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे एम्बुलेंस 108 के मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश पाण्डेय और शिवचंद यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद रवि को डाॅक्टरो ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जबकि मिथुन का इलाज वहीं चल रहा है।

×