अज्जू हिन्दुस्तानी के परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी – योगी आदित्यनाथ ने रूधौली विधायक को दिया आश्वासन
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/whatsapp-banner.png)
बस्ती :- विधानसभा क्षेत्र रूधौली के विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर सूक्ष्य समयकाल की मुलाकात कर पत्राचार किया।
विधायक ने स्व. अज्जू हिन्दुस्थानी की बहन को भी सीएम से मिला कर उनकी समस्याओं से परिचित कराया जिस पर सीएम ने हर सम्भव परिवार की मदद का आश्वासन दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.अज्जू हिन्दुस्थानी के परिजनो को घबराने की आवश्यकता नही है। वह उनके परिवार के साथ हर दुख सुख में हमेशा खड़े रहेगें। उनके परिवार के लिए जो भी हो सकेगा अपने स्तर से हर सम्भवन मदद करायेगें।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न सड़को के चौड़ीकरण एवं उच्ची करण, नोटरी शपथ पत्र,किशोर न्यायालय अथवा उपभोक्ता फोरम में सदस्य नामित किये जाने, आदर्श नगर पंचायत रूधौली में वित्तीय स्वीकृति हेतु आगणन मंगाने, नव निर्मित नगर पंचायत भानपुर में कान्हा गौशाला की स्वीकृति तथा अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की । जिसपर सीएम योगी आदित्य नाथ ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
इस दौरान विधायक के साथ उनके लखनऊ प्रतिनिधि महेश सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/telegram.jpg)
![Martand Prabhat](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211010_222345-120x120.jpg)