अठदमा चीनी मिल रूधौली में पेराई शुरू ,विधायक ने किया उद्घाटन
बस्ती :- सोमवार 7 दिसम्बर से अठदमा चीनी मिल रूधौली में पेराई सत्र शुरू हुआ। क्षेत्रीय विधायक संजय प्रताप जायसवाल के साथ ही उप जिलाधिकारी नीरज पटेल, मिल के प्रबंधक, कर्मचारी और स्थानीय किसान कार्यक्रम में शामिल रहे।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि चीनी मिल इस अंचल के किसानों की बड़ी उम्मीद है। किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान एवं मिल गेट, क्रय केन्द्रों पर पूरी सुविधा मिले यह प्राथमिकता होनी चाहिये।
पेराई सत्र शुरू होने के अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, जयेश, महेन्द्र, राजकुमार, राजा, बब्लू, उमेश, राजू के साथ ही मिल के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय किसान शामिल रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।