अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी, 3 की मौत और दो की हालत गंभीर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी, 3 की मौत और दो की हालत गंभीर

बस्ती :-  आज बस्ती शहर के एनएच पर अमहट पर एक दुर्घटना में एक कार पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी में गिर गयी । इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार को दुर्घटना ग्रस्त होता देख कर मौके पर मौजूद लोग नदी में उतर पड़े ,उस अवसर पर पूर्व छात्र नेता कबीर तिवारी के भाई विवेक तिवारी ने नदी में घुस के सभी को बाहर निकालने में तुरंत लग गए, घटना की जानकारी होते ही ट्रैफिक पुलिस सहित कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में मौजूद लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह ने खुद नदी में कूद कर कार सवारों को बचाया लेकिन 5 में से 3 की मौत हो चुकी थी जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह सभी बिहार जा रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया। कार में सवार सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जिनमें एक शख्स और एक बच्चा जीवित है जबकि एक महिला सहित अन्य तीन की मौत हो गई है। घटना की सूचना होते ही मौके पर सीओ सिटी गिरीश सिंह भी पहुंचे और मौके का जायजा लिया, इस दुर्घटना के बाद काफी लंबा जाम लग गया था जिसे पुलिस ने बहुत मशक्कत के बाद हटवाया।

गाड़ी को बाद में किरण कि मदद से बाहर बुलाया गया।

error: Content is protected !!
×