अन्नदाता को गुमराह ना करे सरकार – प्रेम शंकर द्विवेदी
बस्ती :- देश का अन्नदाता किसान अपने हक के लिये 18 दिनों से दिल्ली की सड़कों पर है। अडानी अंबानी जैसे धन्नासेठों की गुलाम बन चुकी केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ कारपोरेट की हितैसी है। यह बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। यहां मीडिया को जारी अपने बयान में कांग्रेसी नेता ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात सिर्फ छलावा है जो अन्नदाता को गुमराह कर देश की सत्ता हासिल करने के लिये कही गयी थी।
18 दिनों से इस भीषण ठंड के मौसम में किसान अपना घर, खेती किसानी छोड़कर कृषि क्षेत्र में कारपोरेट की दखल रोकने के लिये आरपार का संघर्ष कर रहा है, अहंकार में डूबी केन्द्र की मोदी सरकार किसान हित में फैसले नही ले पा रही है। दरअसल देश के मुट्ठी भर धन्नासेठों ने न केवल केन्द्र सरकार की आखों पर पट्टी बांध दिया है बल्कि सरकार में अंदरूनी दखल देकर उसकी सोचने समझने की शक्ति भी छीन लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा विधि विरूद्ध तमाम फैसलों से अमीरों को परोक्ष अपरोक्ष लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार ने समय रहते किसान हित में फैसला नही लिया तो अन्नदाता सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को माफ नही कर पायेगा।