अब नौसाढ़ से चलेंगी प्रयागराज,वाराणसी, लखनाऊऊ की बस - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अब नौसाढ़ से चलेंगी प्रयागराज,वाराणसी, लखनाऊऊ की बस

बस्ती :- अब लखनऊ समेत तीन रूट पर चलने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसे शहर में प्रवेश नही करेंगी ,न तो रोडवेज़ तक जाएंगी। लखनऊ,प्रयागराज और वाराणसी के लिए बसों का संचालन नौसढ़ स्थित नव निर्मित बस अड्डे से होगा।

सड़को पर बढ़े ट्रैफिक लोड से निजात के लिए जिला प्रशासन ने अहम फैसला लेते हुए रोडवेज को निर्देश जारी कर दिया है।

इस संबंध में डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम का कहना है कि लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी रूट की कोई भी बस अब शहर में नहीं दाखिल हो सकेगी। इन तीनों रूटों की बसों को नौसड़ बस स्टेशन पर रोका जाएगा और फिर उन्हें संचालित भी वहीं से किया जाएगा।

जिला प्रशासन के इस फैसले से शहर के अंदर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। लखनऊ के साथ ही वाराणसी और इलाहाबाद के लिए भी रोजाना बड़ी संख्या में बसों का बेड़ा शहर से होते ही बाहर निकलता और दाखिल होता है। ऐसे में प्रायः राजघाट, टीपी नगर, रूस्तमपुर, पैडलेगंज से लेकर छात्रसंघ चौराहा, कचहरी रोड और रेलवे बस स्टेशन रोड पर जाम लग जाता है।

  रेलवे बस स्टेशन के सामने तो हमेशा अराजकता जैसा माहौल व्याप्त रहता है। रोडवेज चालकों द्वारा बेतरतीब बस स्टेशन के बाहर ही बसें खड़ी कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जाता है। ऐसे में इस सड़क से मोटरसाइकिल लेकर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले बहुत से लोग तो जाम की वजह से उस रास्ते जाते ही नहीं।

error: Content is protected !!
×