अब स्वयं करे अपना रजिस्ट्रेशन ,उद्यमी पोर्टल हुआ लॉन्च - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अब स्वयं करे अपना रजिस्ट्रेशन ,उद्यमी पोर्टल हुआ लॉन्च

बस्ती :- सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार द्वारा उत्पादन एवं सेवा प्रदाता इकाईयों के रजिस्टेªशन हेतु उद्यम रजिस्टेशन पोर्टल http://udyamregistration.gov.in/  विकसित किया गया है।

उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने दी है। उन्होने बताया है कि इस पर लाॅगिन करते हुए उद्यमी/सेवाप्रदाता अपने इकाई का रजिस्टेªशन कर लाइसेन्स स्वयं कर सकता है। यह व्यवस्था पेपरलेस एवं निःशुल्क है।

उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकसित किए गये पोर्टल पर ही रजिस्टेªशन करें। किसी भी अन्य काॅपी अथवा प्राक्सी पोर्टल से पंजीयन न करे क्योकि ऐसी स्थिति में उनके द्वारा गलत सूचना देते हुए शुल्क की मांग कर आर्थिक क्षति पहुॅचायी जा सकती है।

उन्होने बताया कि जिले स्तर पर पंजीकरण हेतु नोडल विभाग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बस्ती है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय मंे सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
×