अ.भा.वि.प. के कार्यपद्धति का पालन ही जीवन में सफलता का मूल मंत्र- डॉ मिथिलेश त्रिपाठी
अंबेडकर नगर :- (देवांश त्रिपाठी)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन स्मृति भवन नागपुर में प्रारंभ हुआ साथ ही साथ उसका वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से अम्बेडकर नगर के कार्यकताओं ने सहभागिता की अकबरपुर नगर इकाई द्वारा ज़िला पंचायत सभागार में वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें अतिथि के रूप में कपिल देव वर्मा, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी , प्रान्त प्रवासी शशांक कसौधन ने विवेकानंद व मा शारदे के समक्ष दीप प्र्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि परिषद के कार्यपद्धति को यदि हम अपने दिनचर्या में लागू करेंगे तो हर क्षेत्र में सफल होंगे । कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया रावत ने किया व अध्यक्षता डॉ उदय प्रताप सिंह ने किया
वर्चुअल के माध्यम से रामनगर नगर इकाई , जलालपुर नगर इकाई , महरूआ नगर इकाई , केदार नगर इकाई , के कार्यकताओं ने सहभागिता की कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री आशुतोष मणि , जिला संयोजक आकाश पाण्डेय , विभाग प्रमुख विजय प्रकाश उपाध्याय , अंकुर श्रीवास्तव , तहसील संयोजक शिवम् त्रिपाठी , अकबरपुर नगर मत्री रणधीर सिंह , अंकित सिंह , अभिषेक दूबे , देवेश अग्रहरी , वीरेन्द्र माझी , रजनीश पांडेय , विकाश यादव , शशांक पांडे, उमंग पटेल , अनुराग दीक्षित , राजन सिंह , शुभम् पांडे , प्रवीण तिवारी , मोहन , शिवम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।