आबकारी का छापा 150 लीटर कच्ची शराब के साथ ,शराब बनाने का उपकरण बरामद
बस्ती :- एसडीएम हर्रैया आनंद श्रीनेत की अगुवाई में आबकारी टीम ने बुधवार शाम परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिगांवा की गोशाला के पीछे मनोरमा नदी के किनारे स्थित जंगल में छापा मारा। यहां आबकारी टीम ने तीन हजार क्विंटल लहन बरामद कर नष्ट कर दिया। वहीं 150 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक संजय कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही आदि बताए स्थल पर पहुंचे। यहां टीम को देखते ही धंधेबाज फरार हो गए। जांच में गोशाला के निकट स्थित एक गड्ढे में तैयार लहन व गैलेन में रखी कच्ची शराब बरामद हुई।
जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि कच्ची शराब पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिराें को सक्रिय किया गया है। कच्ची शराब के लिए बदनाम गांवों पर नजर रखने के लिए टीम भी लगाई गई है। यहां लगातार दबिश दी जा रही है।