आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने में खराब एमओआईसी को नोटिस जारी प्रगति पर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने में खराब एमओआईसी को नोटिस जारी प्रगति पर

बस्ती :- आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एमओआईसी बनकटी, हर्रैया, परसरामपुर, सल्टौआ, विक्रमजोत को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि 05 आशाओं का अन्य योजनाओं में उपलब्धि की समीक्षा की जाय। इसमें भी आशा के अनुरूप उपलब्धि न पाये जाने पर इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें।

कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि आयुष्मान भारत योजना में बनकटी, कुदरहाॅ, सल्टौआ, विक्रमजोत क्षेत्र की आशा क्रमशः श्रीमती ऊषा देवी ग्राम बेहिल, श्रीमती गीता देवी ग्राम चैवाल, श्रीमती सावित्री देवी ग्राम भादीखुर्द, श्रीमती उर्मिला देवी ग्राम चदहा एवं श्रीमती दीपा पाण्डेय ग्राम कलानीकला द्वारा शून्य अथवा अत्यन्त कम गोल्डन कार्ड बनाया गया है।

समीक्षा मे उन्होने पाया कि पी.एच.सी. बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम कोठवा भरतपुर, मरवटिया में ग्राम देवरिया, परसरामपुर के अन्तर्गत गौरापाण्डेय, भानपुर के अन्तर्गत ग्राम धवई, कटया, लोरहवाॅ, रूधौली के अन्तर्गत ग्राम बाॅसखोर, सल्टौआ के अन्तर्गत ग्राम भितरूपचानी एवं दसिया, विक्रमजोत के अन्तर्गत ग्राम जगरनाथपुर एवं जैतापुर, बनकटी में बेहिल, कुदरहाॅ में चैवाल गाॅव में अभियान के अन्तर्गत एक भी गोल्डन कार्ड नही बनाया गया है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी आशाओं का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है।

उन्होने निर्देश दिया है कि कैम्प लगने वाले स्थानों पर लाभार्थी को दो दिन पहले सूचित करें। सुनिश्चित करे कि कामन सर्विस सेण्टर के आपरेटर समय से कैम्प में पहुॅचे और उनका कम्प्यूटर सिस्टम सुचारूरूप से कार्य करें। इसके लिए उन्होने नोडल अधिकारी डाॅ0 सी.एल. कन्नौजिया को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएमओ डॉ० एके गुप्ता, डाॅ0 जी.एम. शुक्ला, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डॉ० फखरेयार , डॉ० सीके वर्मा, डॉ० सीएल कनौजिया तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×