लापता हुई 85 वर्षीय वृद्ध महिला की जानकारी देने के लिए दीए गए नम्बर पर संपर्क करे - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

लापता हुई 85 वर्षीय वृद्ध महिला की जानकारी देने के लिए दीए गए नम्बर पर संपर्क करे

 

बस्ती :- आवास विकास मोहल्ले को एक बुजुर्ग महिला श्यामलाता देवी पत्नी स्वर्गीय शीतला प्रसाद श्रीवास्तव बीते कई दिनों से लापता चल रही है।आपको बता दे की आवास विकास की रहने वाली महिला अपने भतीजे विवेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार श्रीवास्तव के साथ रहती थी ।

22 जुलाई को शाम 4 बजे मोहल्ले में रोज की तरह घूमने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं आयी। जिनकी काफी तलाश की गई ,रिश्तेदारी और हित मित्रो के यहां भी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसलिए 16 अगस्त को पुलिस को मामले की सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का प्रार्थनापत्र दिया गया।

हुलिया

विवेक कुमार ने बताया कि उनका रंग सवला,आंख,कान,नाक औसत ,उचाई 5 फिट,उम्र 85 वर्ष है। लापता होने के दिन हरे रंग की साड़ी और ब्लाउज पहने हुई थी।
किसी भी तरह की सूचना मिलने पर 9770550055 पर सूचना देने की कृपा करे।

 

1
×