आशा बहू स्वास्थ्य समिति उत्तर प्रदेश ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
बस्ती :- आशा बहू स्वास्थ्य समिति उत्तर प्रदेश बस्ती की पदाधिकारियो ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद बस्ती में प्रभारी चिकित्साधिकारियों का अकारण किये गये स्थानान्तरण पर रोक लगाने की मांग किया है।
जिलाध्यक्षा प्रीति उपाध्याय की अगुवाई में दिये गये ज्ञापन में यह कहा गया है कि समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्थानान्तरण बिना किसी कारण को बताये किया गया है जिसका प्रमुख कारण अनैतिक राजनैतिक दबाब है। आशा बहू स्वास्थ्य समिति उत्तर प्रदेश बस्ती के द्वारा इसका विरोध किया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि शासन के स्थानान्तरण नीतियों के द्वारा किया गया है तो फिर केवल सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों का ही स्थानान्तरण क्यो किया गया? जबकि एक ही पद एवं पटल पर अधिकारी एवं कर्मचारी कई वर्षो से तैनात है जिनका भी स्थानान्तरण ही नही हुआ।
ऐसी दोहरी नीति जिला प्रशासन द्वारा क्यों अपनायी जा रही है। आशा बहू स्वास्थ्य समिति उत्तर प्रदेश बस्ती की जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय द्वारा दिये गये ज्ञापन में यह मांग किया है कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है उस पर तत्काल रोक लगायी जाये।
ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि तीन दिवस के भीतर इसका निराकरण नही हुआ तो सभी स्थानान्तरित प्रभारी चिकित्साधिकारियों के मांगो के समर्थन में सभी आशा एवं आशा संगिनी सभी कार्यो का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगी और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देेने वालो में जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा दूबे, जिला महामंत्री कुसुम त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष रेखा चैधरी, जिला उपमहामंत्री अनामिका शुक्ला, जिला संयोजक सुदेश्वर यादव सहित अन्य शामिल रहे।