इंडियन रेडक्रास सोसायटी करेगी पटेल हॉस्पिटल गोटवा में रक्तदान शिविर का आयोजन 26 को - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

इंडियन रेडक्रास सोसायटी करेगी पटेल हॉस्पिटल गोटवा में रक्तदान शिविर का आयोजन 26 को

बस्तीः- इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से गोटवा स्थित पटेल एसएमएच हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज कैम्पस में 26 अगस्त को दिन में 11.00 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. सीके वर्मा, और समाजसेवी कुलवेन्द्र सिंह मजहबी मौजूद रहेंगे।


एसएमएच हॉस्पिटल के संस्थापक एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, यह स्वयं स्वास्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं का समाधान है। रक्तदान करने वाले के स्वास्थ्य की सामान्य जांच हो जाती है जिससे उसे अपने बारे में जानकारी मिल जाती है और सेहत को लेकर वह सावधान हो जाता है।

डा. वर्मा ने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है या कोविड-19 काल में रक्तदान जोखिमपूर्ण है यह भ्रम मात्र है। स्वास्थ्य महकमे की टीम इस दौरान पूरी सावधानी बरतती है।

डा. वर्मा ने बताया रक्तदान करने वालों का दिल सेहतमंद रहता है, उसे मोटापा नही होता, शरीर में पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकायें बनती हैं, वजन कम होता है और कैंसर का खतरा बिलकुल नही रहता। डा. वर्मा ने समाजसेवियों व क्षेत्रीय जनमानस से शिविर में पुहंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है।

error: Content is protected !!
×