उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती :- जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 74 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 18 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत करने पर अंसतोष व्यक्त किया है। उन्होने सीडीओ को इस योजना की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। निवेश मिश्र पोर्टल पर लम्बित उद्यमियों के 31 प्रकरणों के संबंध में उन्होने निर्देश दिया कि सीधे उद्यमियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को हल करें ताकि उद्योग स्थापना करायी जा सकें।

बैठक में चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव हरिशंकर शुक्ला ने एकलमेज व्यवस्था के अन्तर्गत पोर्टल पर आवेदन पत्र अपलोड न होने तथा बिजली की ट्रिपिंग होने का प्रकरण उठाया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को इसमे सुधार करने का निर्देश दिया।

इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीओ सदर गिरीश सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, बैंको से बीके मिश्रा, गौरव सिंह, विभागीय अधिकारी चन्द्रवीर सिंह, दयाराम वर्मा, पंकज कुमार, मंगेश कुमार, विवेक कुमार एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। उन्होने बताया कि अप्रैल 2020 से अबतक 630 लोगों ने उद्योग लगाने के लिए रजिस्टेªशन कराया है।

error: Content is protected !!
×