उप जिलधिकारी अनुपम मिश्र ने किया ब्लॉक का औचक निरीक्षण

बस्ती 🙁 हरैया)उपजिलाधिकारी हरैया अनुपम कुमार मिश्रा द्वारा आज कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर विकास खण्ड हरैया का आकस्मिक निरीक्षण किये।निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये व्यवस्था को देखे।उसके बाद उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किये जिसमे उन्होंने पाया कि कुल सरकारी कर्मचारी 12 है ।
जिसमे उपस्थित मिले 06 और 06 मिले अनुपस्थित।और कुल संविदा कर्मचारी 13 है।जिसमे 07 उपस्थित मिले एंव06 अनुपस्थित मिले।सख्त हिदायत देते हुए कहे की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।सभी से कहे की ब्लाक पर आने वाले लोगो के लिए पानी और साबुन जरूर रखे।साथ में सेनेटाइजर की भी व्यवस्था करे।जिससे आने वाले आगन्तुक हाथो को धूल कर और सेनेटाइज कर अंदर दाखिल हो।खुद बचे और लोगों को भी बचाये।
साथ ही कहे की मास्क सभी लोग प्रयोग करे।बिना मास्क के मिलने पर कार्यवाही होगी ।सभी लोगो से अपील किये कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे।बातचीत के दौरान बताये की सभी तहसील के कर्मचारी ,विकास खण्ड के कर्मचारी और स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
सभी लोग से भी अपील किये की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करे।कोरोना जैसे बिमारी से बचने के लिए सावधानिया बरते।

