उर्मिला एकेडमी में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हुए सम्मानित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

उर्मिला एकेडमी में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हुए सम्मानित

बस्ती :-  कल उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल ने नीट परीक्षा 2020 में आल इंडिया रैंक में बस्ती जनपद में अपना परचम लहराते छात्र कुंवर शशि प्रकाश को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। ही साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने माला पहनाकर छात्र कुँवर शशि प्रकाश को आशीर्वाद दिया साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने छात्र को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते हर्ष हो रहा है कि कुँवर शशि प्रकाश ने नीट-2020 परीक्षा में 661 / 720 अंक प्राप्त कर 2042 रैंक जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता, बसन्त गुप्ता, श्वेता पांडेय, स्तुति मिश्रा सहित विद्यालय परिवार सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

×