ओला वृष्टि के बाद बढ़ी ठंड, सड़को पर हुए गड्डे
जयपुर :-(मार्तंड प्रभात) जयपुर के प्रताप नगर सांगानेर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने जोर पकड़ रखा है। जिसके कारण इस क्षेत्र की बहुत सी सड़को पर गड्डे हो गए है जो कि दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रहे है।
7जनवरी को रात्रि लगभग 8:45 पर अचानक से हुई ओलावृष्टि से प्रताप नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । ये ओलावृष्टि 15 मिनट तक चली परंतु ओलावृष्टि की गति अति तीव्र महसूस की गई है।
शीत लहर के कारण क्षेत्रवासियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है।