औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 21 सितम्बर से प्रारंभ
बस्ती :- गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार 29 अगस्त 2020 तथा मुख्य सचिव उ0प्र0 के आदेश दिनाॅक 30 अगस्त 2020 के क्रम में जनपद के समस्त राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दिनाॅक 21 सितम्बर 2020 से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दी है।
उन्होने बताया कि समस्त संस्थानों में भारत सरकार/राज्य सरकार/जिला प्रशासन की दिशा निर्देश के अनुसार सेनिटाईजेशन, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग तथा एसओपी की गाईड लाईन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एकवर्षीय व्यवसाय के समस्त तथा द्विवर्षीय व्यवसाय के वित्तीय वर्ष के प्रशिक्षार्थी प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु दिनाॅक 21 सितम्बर 2020 से उपस्थित हो रहे है। दिनाॅक 01 अक्टूॅबर 2020 से समस्त प्रशिक्षार्थी प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होंगे।