कप्तानगंज में व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,विधायक को सौपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कप्तानगंज में व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,विधायक को सौपा ज्ञापन

बस्ती :- कप्तानगंज बाजार के स्थानीय व्यापारियों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मोदनवाल के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार पर मनमाने तरीके से चालान काटने का आरोप लगाते हुए कप्तानगंज विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है।

बताते दे  कि कप्तानगंज कस्बे में 05 अगस्त बुधवार की शाम को कप्तानगंज थाने की पुलिस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार हरैया पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों तथा उनके दुकान के सामने खड़ी वाहनों का पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए तक का चालान काट कर रसीद पकड़ा दिया। व्यापारियों ने यह भी बताया कि हम व्यापारीगण सरकार के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव हेतु दुकानों पर रस्सी भी बांधे हैं,गोला भी बनाए हैं तथा मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग भी कर रहे हैं, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा हम व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है,प्रशासन के इस कृत्य से हम व्यापारियों में भय व्याप्त है। व्यापारियों ने विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला से मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
इस दौरान जयकरण गुप्ता, हरिशंकर,मुन्ना प्रसाद,ताड़क नाथ गुप्ता,रमेश चंद्र अग्रहरी, जयप्रकाश,विपुल कुमार, विनय कुमार,संदीप,उमेश कुमार,संतोष कुमार,मनोज कुमार,नरेंद्र कुमार, जयप्रकाश सोनी,मोहनलाल, बृजेश कुमार,जयकरन गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
वहीं इस मामले पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दुकानदारों द्वारा लापरवाही की शिकायत आ रही थी। जिस पर यह अभियान चलाया गया है। आज कुछ दुकानदारों द्वारा विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी से गलत तरीके से चालान की शिकायत की गयी है, जिसकी जांच कराई जाएगी,किसी का भी गलत तरीके से चालान नहीं किया जाएगा।

1
error: Content is protected !!
×