कप्तानगंज विधायक ने किया गन्ना मंत्री का कप्तानगंज में स्वागत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कप्तानगंज विधायक ने किया गन्ना मंत्री का कप्तानगंज में स्वागत

बस्ती :- (कप्तानगंज) – (संवाददाता) मुंडेरवा शुगर मिल में सल्फर लेस प्लांट के उद्घाटन में  मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा का भव्य स्वागत कप्तानगंज विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ कप्तानगंज चौराहे पर भव्य किया।

बताते चलें बुधवार को मुंडेरवा में चीनी मिल के सल्फरलेस प्लांट का लोकार्पण करने आ रहे।

स्वागत करने वालों में भाजपा के पदाधिकारी विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय,बाबूराम भारती,मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल,सर्वदेव दूबे,पीपी पाण्डेय, शिव बहादुर मौर्य, कृष्ण कुमार गुप्ता, दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×