कबीर तिवारी के भाई तुलसी तिवारी पर हुआ जानलेवा हमला - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कबीर तिवारी के भाई तुलसी तिवारी पर हुआ जानलेवा हमला

बस्ती :- (वेदप्रकाश)/छात्र नेता कबीर तिवारी के भाई तुलसी तिवारी पर आज कप्तानगंज में जानलेवा हमला हुआ। गिरोह बनाकर कुछ लोगो ने कप्तानगंज में उनको स्कार्पियो गाड़ी का पीछा किया किसी तरह जन बचाकर भागे तुलसी ने खजुरिया गांव के के पास लोगो की भीड़ देख कर गाड़ी रोक दी जहां लोगो ने बदमाशों को दौड़ा लिया ।लोगो को इकट्ठा होते देख बदमाश गली देते हुए भाग निकले लेकिन एक बदमाश पीछे छूट गया जिसे गांव वालो ने पकड़ लियाा।

सूचना पर मौके पर खबर लिखने तक पुलिस पहुंच चुकी थी।

बातचीत के दौरान तुलसी ने बताया कि वो एक मित्र से मुलाकात करने कप्तानगंज गए थे जहां गुट में खड़े बदमाशों ने दौड़ा लिया किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।उन्होंने कहा कि इन लोगो को क्षेत्र के चौधरी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।और मुझे ये लोग हमेशा जान से मारने को धमकी देते रहते है।

 

error: Content is protected !!
×