कबीर तिवारी के भाई तुलसी तिवारी पर हुआ जानलेवा हमला
बस्ती :- (वेदप्रकाश)/छात्र नेता कबीर तिवारी के भाई तुलसी तिवारी पर आज कप्तानगंज में जानलेवा हमला हुआ। गिरोह बनाकर कुछ लोगो ने कप्तानगंज में उनको स्कार्पियो गाड़ी का पीछा किया किसी तरह जन बचाकर भागे तुलसी ने खजुरिया गांव के के पास लोगो की भीड़ देख कर गाड़ी रोक दी जहां लोगो ने बदमाशों को दौड़ा लिया ।लोगो को इकट्ठा होते देख बदमाश गली देते हुए भाग निकले लेकिन एक बदमाश पीछे छूट गया जिसे गांव वालो ने पकड़ लियाा।
सूचना पर मौके पर खबर लिखने तक पुलिस पहुंच चुकी थी।
बातचीत के दौरान तुलसी ने बताया कि वो एक मित्र से मुलाकात करने कप्तानगंज गए थे जहां गुट में खड़े बदमाशों ने दौड़ा लिया किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।उन्होंने कहा कि इन लोगो को क्षेत्र के चौधरी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।और मुझे ये लोग हमेशा जान से मारने को धमकी देते रहते है।