करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बस्ती :-  चिट फंड कम्पनी बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रु. गबन करन वाले कम्पनी डायरेक्टर को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर पन्द्रह हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। गिरफ्तार करन वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी बड़ेबन उ. नि. जनार्दन प्रसाद, चौकी प्रभारी रौता उ. नि. नरायण लाल श्रीवास्तव, कां. कन्हैया यादव एवं कां. चन्दन भारती शामिल रहे।

सस्ते दर पर फ्लैट व जमीन उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के करने वाली कंपनी के इनामी निदेशक को उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने उस पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। उस पर किम इंफ्रास्ट्रक्चर, नेक्टर कामर्शियल, किम फ्यूचर विजन और हेल्प फाइनेंस के नाम से चार कंपनियां बनाकर ठगी का आरोप है। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद मय टीम ने कटरा पानी टंकी के पास से कवलजीत सिंह निवासी छज्जल बड़ी थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार किया।

इन कंपनियों के दो अन्य निदेशकों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें सरगना रविंद्र सिंह सिद्धू निवासी पार्क एवन्यु रेयान स्कूल के सामने दुबर्जी चौक थाना सुल्तानविंड जनपद अमृतसर (पंजाब) और मनोज अधिकारी निवासी संतगढ़ निकट कंधारी चौक थाना तिलकनगर, नई दिल्ली पश्चिमी शामिल हैं। इन दोनों पर हाल में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

इसके ऊपर दिसंबर – 2019 में जिले की कोतवाली में हेल्प फाइनेंस कंपनी के नाम से 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। तफ्तीश के दौरान पुलिस मनोज अधिकारी तक पहुंची। उसके पास से फ्राड से जुड़े कई अभिलेख बरामद किए गए हैं। मनोज ने शहर के रोडवेज के पास शाखा खोलकर 74 लाख रुपये वादी से जमा कराए थे। एसपी के अनुसार वर्ष-1999 से जिले में कुल चार करोड़ 60 लाख रुपये लोगों के ठगे हैं

error: Content is protected !!
×