कस्टडी से फरार 01 लाख के इनामी गिरफ्तार
बस्ती :- पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छावनी,हर्रैया और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से 04 साल से फरार 01 लाख के इनामी अपराधी कमलेश माझी को गिरफ्तार कर उसके पास से कई असलहे व अन्य सामान बरामद किया है।
बताते चलें कि हर्रैया, छावनी व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने 01 लाख के इनामी अपराधी कमलेश माझी को छावनी थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज मार्ग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त करीब 04 वर्ष पूर्व जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। जहां से इलाज के दौरान ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक रिवाल्वर, एक बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
इसके साथ ही उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर दो डीबीबीएल बंदूक भी बरामद हुआ है, जो कि अयोध्या जिले के रौनाही टोल प्लाजा के पास कैश वैन लूटकांड में वैन के गार्ड से लूटी गई थी। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि कमलेश माझी का लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है, इसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं तथा इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हर्रैया थाने पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।