कायस्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ रविवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट की मासिक बैठक चित्रगुप्त मन्दिर धर्मशाला रोड पर जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । संरक्षक सौरभ सिन्हा ने भगवान चित्रगुप्त जी की महिमा का वर्णन किया । जिला संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने 14 फरवरी की चित्रगुप्त मन्दिर में होने वाले भगवान चित्रगुप्त की नौंवी वर्षगांठ में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर दिया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर महीने के चौथे रविवार को मासिक बैठक होगा । पूरे साल के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए संस्था के विस्तार की चर्चा की गईं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,अजय श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, ,दुर्गेन्द्र बहादुर , जितेंद्र श्रीवास्तव ,अभिनव श्रीवास्तव , अधिवक्ता राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव ,पुजारी अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।