कायस्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कायस्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बस्ती :-  रविवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण चित्रगुप्त मंदिर धर्मशाला रोड के सभागार में संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में सम्पन्न हुआ। संरक्षक सुरेन्द्र मोहन वर्मा और सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारी मानव सेवा में अपना योगदान दे। जब समाज का स्वरूप बेहतर होगा तो अनेक समस्याओं का स्वतः निदान हो जायेगा।

जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि संयोजक राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव, महामंत्री राहुल श्रीवास्तव, जिला मंत्री अरूण श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अभिनव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पार्थ श्रीवास्तव को वरिष्ठ जनोें ने माल्यार्पण कर उन्हें शपथ दिलाया।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग, कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, संत कुमार नन्दन, डा. सौरभ सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव आदि ने पदाधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुये कहा कि युवा पीढी समाज में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाये। संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य साझा प्रयास से सुखद समाज की स्थापना करना है।

इस अवसर पर दुर्गेश श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, दुर्गेन्दु बहादुर श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, जय प्रकाश,अयोध्या प्रसाद, गोपाल के साथ ही ट्रस्ट के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में देवेन्द्र श्रीवास्तव के पिता एवं अधिवक्ता महेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

error: Content is protected !!
×