कायस्थ सेवा ट्रस्ट ने शहीदेआजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती जयंती - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कायस्थ सेवा ट्रस्ट ने शहीदेआजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती जयंती

बस्ती :-  शहीदे आजम भगत सिंह के 113 वीं जयन्ती पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव के संयोजन में सोमवार को रोडवेज स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया।
माल्यार्पण के बाद आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भगत सिंह ने समाज के कमजोर वर्ग पर किसी भारतीय के प्रहार को भी उसी सख्ती से सोचा जितना कि किसी अंग्रेज के द्वारा किए गए अत्याचार को। उनका विश्वास था कि उनकी शहादत से भारतीय जनता और उग्र हो जाएगी,लेकिन जब तक वह जिंदा रहेंगे ऐसा नहीं हो पाएगा। इसी कारण उन्होंने मौत की सजा सुनाने के बाद भी माफीनामा लिखने से साफ मना कर दिया था। ऐसे महान बलिदानी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।


ट्रस्ट संरक्षक सौरभ सिन्हा ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी वाले दिन रौलट एक्ट के विरोध में देशवासियों की जलियांवाला बाग में सभा हुई। ब्रिटिश जनरल डायर के क्रूर और दमनकारी आदेशों के चलते निहत्थे लोगों पर अंग्रेजी सैनिकों ने ताबड़बतोड़ गोलियों की बारिश कर दी। इस अत्याचार ने देशभर में क्रांति की आग को और भड़का दिया। 12 साल के भगत सिंह पर इस सामूहिक हत्याकांड का गहरा असर पड़ा। उन्होंने जलियांवाला बाग के रक्त रंजित धरती की कसम खाई कि अंग्रेजी सरकार के खिलाफ वह आजादी का बिगुल फूंकेंगे। उन्होने अपना बलिदान देकर आजादी के आन्दोलन को मुखर किया और अंग्रेजों को भारत छोड़ने को बाध्य होना पड़ा। वे युगों तक याद किये जायेंगे।
भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में राहुल श्रीवास्तव , दुर्गेश श्रीवास्तव जी, सिद्दार्थ श्रीवास्तव , दुर्गेंद्र श्रीवास्तव नितेश श्रीवास्तव , विवेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव , अरूण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×