कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल व महिला अस्पताल को बेहतर रख-रखाव व सुविधाओं के लिए किया गया पुरस्कृत
बस्ती :- कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय को बेहतर रख-रखाव एवं सुविधाओं के लिए 3-3 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दोनों अस्पतालों के सीएमएस डॉक्टर रोचस्पति पांडे तथा डॉक्टर सुषमा सिन्हा को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान किया।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का आह्वान किया कि एनआरएचएम के गाइड लाइन के अनुसार अपने अस्पतालों का रखरखाव रखें, पब्लिक सुविधाओं की व्यवस्था रखें, साफ-सफाई पर ध्यान दें तथा स्टॉप के कार्यों में सुधार करें, ताकि प्रदेश स्तर पर उनको यह पुरस्कार मिल सके। इस पुरस्कार में मिली धनराशि से अस्पताल के रख-रखाव एवं सुविधा वृद्धि पर ही वह खर्च किया जाता है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ० एके गुप्ता, डॉ० अजय जिला समन्वयक, एसीएमओ डॉ० फखरेयार हुसैन, डॉ० सीके वर्मा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहे।